On Tuesday, Anantnag in Jammu and Kashmir once again had an encounter between the security forces and the terrorists .. During this encounter, the security forces killed two terrorists while the third terrorist escaped from the spot .. According to the information, the third terrorist Zahid Das Hai, who attacked Anantnag last week targeting the security forces, and ... A CRPF jawan was killed in this attack. Simultaneously, a six-year-old child was killed.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार को एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई..इस दौरान एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।जबकि तीसरा आतंकी मौके से फरार हो गया ..जानकारी के मुताबिक तीसरा आतंकी जाहिद डास है, जिसने पिछले हफ्ते अनंतनाग में सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए हमला किया.था... इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था. इसी के साथ ही एक 6 एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई थी.
#JammuKashmir #Anantnag